सभीं मनुष्य एक हीं मिट्टी के बने हुए हैं और उन्हें यह अधिकार भी है कि वे अपने साथ अच्छे व्यवहार की मांग करें।
अर्थात – बाबा साहब कहते हैं ईश्वर ने सभी मनुष्यों को एक ही तरीके से बनाया है और सबको समान रूप से अधिकार भी दिया है। इस संसार के सभी मनुष्यों को सम्मान से जीने का अधिकार है। सबको यह अधिकार भी है कि समाज से अपनें लिए अच्छा और समान व्यवहार की मांग करें।
श्री डॉक्टर बी आर अंबेडकर
संपूर्ण वांग्मय