नशा डूबा सकता है

मित्रों नशा कितना हानिकारक है आपके और आपके परिवार वालों के लिए इससे पूरी दुनिया परिचित है। किसी भी प्रकार का नशा आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। नशा आपके शरीर को भी नुकसान पहुंचता है और धन को भी नुकसान पहुंचता है। नशा जीवन की पूरी कमाई को खा जाता है और एक नशेड़ी को पता भी नहीं चलता।

Image source WordPress



नशा आपके  दिमाग पर छोटी-छोटी बातों का बड़ा-बड़ा असर डाल‌ सकता है। नशा आपकी जिंदगी को आधा कर सकता है, नशा आपका पारिवारिक जीवन को बाधित कर सकता है ‌। नशा आपको पागल भी कर सकता है। नशा एक ऐसी लत है जो एक बार लगने पर जिंदगी भर नहीं छूट पाता। नशा अपनों  और परिवार से दूर लेकर जाता है। नशा परिवार में कलह का सबसे बड़ा कारण बनता है। नशा आपकी जिंदगी की सारी कमाई को खत्म कर सकता है।

नशा करने वाला व्यक्ति हर वक्त नशे की फिराक में हीं रहता है। इससे वह बदनाम भी होक रहता है। साधारण व्यक्ति जीवन में पैसे नहीं बचा पाता। करण पैसा बचाना बहुत कठिन कार्य है। एक नशे में रहने वाला व्यक्ति अपनें जीवन की कमाई का बहुत सारा हिस्सा नशा पर बर्बाद कर देता है ।

इसलिए प्यारे मित्रों आप लोग नशे से दूर रहे। एक नशा करने वाले व्यक्ति के आप भी आप ना जाएं। कारण वह नशा करने वाला व्यक्ति कब आपको भी नशे में डुबा देगा वह आपको पता भी नहीं चल पाएगा। अगर आप नशा करते हैं तो कृपया जल्दी छोड़ दीजिए, आपका जीवन संवर जाएगा। आपका जीवन आपके तथा आपके अपनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं । यदि आप नशा नहीं करते हैं तो आप नशे से दूर रहने की कोशिश करें। हम आपके आनंदपूर्वक जीवन की कल्पना करते हैं।

लेखक – प्रज्ञान प्रतीक

 

Leave a Comment

Discover more from Story Analyse - The great message of Hindu philosophy

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading