अपनें अतीत को कोई छोड़ नहीं सकता। अपनें अतीत को साथ लेकर चलना हीं होगा। आप यह मत भुलो अतीत आपके साथ आपकी परछाई बनकर साथ-साथ चल रहा है। आज का जो वर्तमान है वह अतीत के नींव पर टिका हुआ है। आपने यदि अतीत को छोड़ने की कोशिश की तो आपका वर्तमान भी डगमगा जाएगा। किसी कारण से यदि आज का वर्तमान डगमगा गया तो आने वाला भविष्य भी हिचकोले खाता रहेगा। आपके मां-बाप अथवा घर के कोई भी बुजुर्ग आपके वर्तमान का नींव है। मां बाप जिम्मेवारी होते हैं बोझ नहीं होते। किसी भी प्रकार से अपने नींव को हिलाने का काम ना करो आपका उत्तम भविष्य खतरे में आ जाएगा।