सब कहते हैं दुश्मनी करना अच्छा नहीं होता। पर सुनकर बात हजम भी नहीं होता। कारण यदि दुश्मनी करना अच्छा नहीं होता तो फिर लोग यूं दुश्मनी किया क्यों करते। कभी-कभी तो ऐसा भी देखने में आता है दुश्मनी का न सर नज़र आता है और ना ही पैर। खैर दुश्मनी तो दुश्मनी है । दुश्मनी अपने लिए तो बदनाम है जिसके लिए होता है उसको भी बेवजह बदनाम कर जाता है।