कुछ ओपन माइंड और दोगले किस्म के इंसान डेमोग्राफी बदलाव से संबंधित विचारों को सुनना भी पसंद नहीं करते हैं। यह उनकी प्रॉब्लम हो सकता है परंतु समाज उन चंद लोगों के विचारों के ऊपर नहीं चल सकता। जब डेमोग्राफी के अंदर बदलाव होता है तो उसका असर दूर तक होता है, यह प्रत्येक व्यक्ति अपने इतिहास से समझ सकता है। सबको अपने संस्कृति और विचार प्यारे हैं होना भी चाहिए। परंतु अपना विचार किसी के ऊपर थोप दिया जाए तो वह अत्याचार होता है। कोई एक विचारधारा दूसरे विचारधारा को खत्म करने की कोशिश करें इस प्रकार का प्रयास ना हो। प्रत्येक समाज को चाहिए, वह अपने संस्कृति और विचारधारा को सुरक्षित बनाने के लिए सदैव अग्रसर रहे, प्रयास करें।