About

Welcome to Story Analyse – Navvarta 

 Story Analyse  में हम देश का भविष्य एवं समाज की भलाई के लिए निष्पक्ष तरीके से विश्लेषण करने की कोशिश करते हैं। विचारों में अंतर हो सकता है। यह आवश्यक नहीं कि वेबसाइट के विचारों से सभीं सहमत हो। कोई शब्द अथवा विचार से कोई असहमत भी हो सकता है।  जिस देश में अनेक विचारधारा के लोग रहते हैं, वहां विचारों में अंतर हो सकता है। कोई विचार किसी को विपरीत लग सकता है। कुछ अन्य पाठक एवं लेखकों के भी विचार प्रस्तुत किए जाते है। हमारा प्रयास है की कोई भी विचार  देशहित के विपरीत ना हो। कृपया आप अपना विचार रखने में संकोच न करें। हम आपके विचार को भी देश हित के अनुसार रखने की कोशिश करेंगे। हमारे  तरफ से समयानुसार आपके संदेश अथवा सुझाव का उत्तर देने का प्रयास होगा। आप सभीं के विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण है।  हम सदैव आपसे सहयोग और सुझाव की कामना करता है,  समय देने के लिए आपका विशेष धन्यवाद।

Please Contact